गांधीनगर,गुजरात के वित्तमंत्री नितिन पटेल ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया. बजट में युवाओं को रोजगार व व्यवसाय के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार 785 करोड़ रुपए खर्च करेगी|
आज विधानसभा सदन में वित्त मंत्री नीतिन पटेल ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 785 करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री एप्रेन्टीपशीप करनेवाले युवाओं के लिए बजट में 272 करोड़ रुपए आवंटित किए है. सरकार का 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का उद्देश्य है| सरकार राज्य की उत्पादन क्षमता में 13 प्रतिशत वृद्धि करने के पक्षधर है जिसके अंतर्गत युवा व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए खर्च किया जाएगा. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. आगामी वर्ष में सरकार विविध विभागों में अनुमानित 30 हजार नई भर्तियां करेगी| जारी वित्तीय वर्ष में साढे सात लाख युवाओं को रोजगार देने का सरकार का लक्ष्य है| गारमेन्ट क्षेत्र के कामगारों को 3200 रुपए की सहायता दी जाएगी. डिप्लोमा धारक को मासिक 2000 की सहायता दी जाएगी| जबकि अन्यों को 1500 रुपए सहायता दी जाएगी| सरकार छोटे व मध्यम कामगारों को छ प्रतिशत तक की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी. युवा वर्ग को पशुपालन व्यवसाय के प्रति प्रेरित करने के और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 12 दुधारु पशु फार्म की स्थापना के लिए एक फार्म पर 3 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी| मानव कल्याण योजना अंतर्गत 84 हजार लाभार्थियों को व्यवसाय और रोजगार के लिए 20 हजार रुपए तक के टूल कीट मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए 60 करोड़ रुपए आवंटित कए गए है.
बजट की प्रमुख घोषणाएं –
– अहमदाबाद में विकास के लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें से 100 करोड़ केवल पिराणा डंपिंग साइट पर बॉयो-मायनिंग प्रोजेक्ट्स के लिए दिए गए हैं।
– गौशाला और पांजरा पोल्सं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 44 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। स्टेपट टॉक्सिकोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये। मेडिकल कॉलेजों में वर्चुअल क्लापसरूम लगाने के लिए 2 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।
– भूमि एवं जल संरक्षण तथा सलाइन व एल्केालाइन जमीन में सुधार के लिए नितिन पटेल ने 548 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं। वित्तन वर्ष 2016-17 में राज्य0 का वित्तीटय घाटा जीएसडीपी (राज्यर का सकल घरेलू उत्पातद) का 1.42 फीसदी रह गया है। पिछले वित्त् वर्ष (2015-16) में यह जीएसडीपी का 2.25 प्रतिशत था।
– फसल कर्ज पर शून्ये ब्याीज के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 12 मिल्चत पशु फार्म बनाने के लिए 3 लाख रुपये प्रति फार्म के हिसाब से सरकार ने धन आवंटित किया है। इसके अलावा कृषि, किसान कल्या्ण और सहकारी विभाग के लिए 6,755 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
– मुख्यहमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना की घोषणा। इसके तहत युवाओं को ट्रेनिंग के साथ प्रतिमाह 3,000 रुपये दिए जाएंगे। सानंद में सफल पायलट प्रोजेक्टक के बाद फसलों की रक्षा के लिए चार नए ई-रेडिएशन प्लां ट्स लगाने की घोषणा की गई है।
– तटीय इलाकों में बोट एंबुलेंस शुरू करने के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान|
– गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (जीटीयू) के नए कैंपस के लिए 13 करोड़ रुपए का ऐलान|
– सरकार ने श्रमित अन्नपूर्णा योजना के तहत 87 के अलावा 51 नए फूड सेंटर्स पर शुरू करने का प्रस्ताव रखा है| इसके लिए 80 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है|
– सरकार ने मोढेरा को सोलर एनर्जी बेस्ड इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए 22 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है|
– सरकार ने ऐलान किया कि सभी मान्यता प्राप्त रिपोर्टर्स को गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की वॉल्वो बस में पास मुहैया कराया जाएगा|
– सरकार ने कहा कै कि 2800 करोड़ रुपए की लागत से 10 स्कीमें ट्राइबल इलाकों में शुरू की जाएंगी, ताकि इन इलाकों में पीने का साफ पानी मुहैया कराया जा सके.
– सरकार ने प्रोजेक्ट लायन के लिए 4 करोड़ रुपए का आवंटन किया है. इस प्रोजेक्ट का मकसद लुप्त हो रहे शेर को सुरक्षित रखना है.
– सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए 899 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
– अहमदाबाद में मेट्रो रेल परियोजना के लिए 592 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
– तटीय इलाकों में बोट एंबुलेंस की शुरुआत के लिए दो करोड़ रुपए का प्रावधान।
– 1.84 लाख लड़कियों को फ्री में दी जाएगी साइकिल। इसके लिए सरकार ने 64 करोड़ रुपए दिए।
– ट्राइबल इलाकों में पीने के लिए साफ पानी के लिए 2800 रुपए की लागत से 10 स्कीम शुरू की जाएंगी।