एक से अधिक प्लाट लेने वाले चार लोगों पर केस

गुरुग्राम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) में आरक्षित कोटे से एक से अधिक प्लॉट लेने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हुडा के दोनों संपदा अधिकारी ने दो अलग-अलग थानों में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हुडा के संपदा अधिकारी विवेक कालिया ने रविवार को सेक्टर-56 थाने में सेक्टर-30 के जलवायु विहार निवासी एनके धीर के खिलाफ केस दर्ज कराया। इन पर एक से अधिक प्लाट लेने का आरोप है। वहीं संपदा अधिकारी एक संजीव सिंगला ने पालम विहार थाने में तीन लोगों के खिलाफ एक से अधिक प्लाट लेने का केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला निवासी सुखबीर सिंह, चंडीगढ़ निवासी बलवान सिंह और दिल्ली के सेवा नगर निवासी थान चंद ने हुडा को धोखे में रखकर गलत शपथ पत्र देकर दो सेक्टरों में प्लाट ले लिया। जांच अधिकारी एएसआई शैलेंद्र ने कहा कि संपदा अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।हुडा के अनुसार सेक्टर में प्लॉट एक ही बार लिया जा सकता है। लेकिन लोगों ने तथ्य छिपाकर कोटे में एक से ज्यादा प्लॉट ले लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *