बड़वानी,बड़वानी जिले के सेंधवा जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम मेंदलियापानी के आदिवासियों ने एक-एक रुपया एकत्रित करके 125000 रुपए एकत्रित किए। जन सहयोग से 6 दिन के अंदर 20 लाख रुपए की कीमत वाले 4 तालाब बना डाले। सरकारी खर्च से यदि यह तालाब बनते तो कम से कम 20 लाख रूपये खर्च होते।
पुराने तालाब में गाद भर जाने के कारण इस गांव में पानी की समस्या बढ़ गई थी। गर्मी में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। वहीं मवेशियों के लिए भी पानी नहीं मिल रहा था। सरपंच झिंगली बाई के अनुसार पानी की इस कमी को दूर करने के लिए आदिवासी कर्मचारी अधिकार संगठन ने इस गांव को गोद लेते हुए प्रेरक की भूमिका निभाई।श्रमदान करके और एक जेसीबी मशीन के मालिक के सहयोग से 6 दिनों में 4 तालाब तैयार किए गए। तालाबों की न्यूनतम लंबाई 20 मीटर और अधिकतम 52 मीटर गहराई साढे 3 से 5 मीटर रखी गई। जेसीबी संचालक ने इस काम में सहयोग दिया। ग्राम वासियों से केवल डीजल का पैसा लेकर उन्होंने सहयोग दिया। इस कार्य में इस ग्राम पंचायत के सभी लोगों ने श्रमदान भी किया।
2250 की आबादी वाले इस गांव में 415 परिवार रहते हैं। सभी लोगों से एक-एक रूपया एकत्रित करके इस काम को अंजाम दिया गया है। 4 नए तालाब तैयार हुए हैं। उससे आसपास के 30 से अधिक खेतों में सिंचाई भी हो सकेगी। पशुओं को पूरे साल पानी उपलब्ध होगा।