सहारनपुर, साउथ अफ्रीका में सियासी तूफान लाने वाले गुप्ता बंधु अब सहारनपुर, देहरादून और दिल्ली के बाद दुबई में पहुंच चुके हैं। दुबई से ही वह साउथ अफ्रीका के पूरे हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। गुप्ता बंधुओं का मानना है कि वह शीघ्र ही साउथ अफ्रीका पहुंचेंगे और वहीं रहकर ही कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। हालांक साउथ अफ्रीका से अपना अधिकांश कारोबार समेटने की घोषणा गुप्ता बंधु पहले ही कर चुके हैं। सहारनपुर के गुप्ता बंधुओं को साउथ अफ्रीका में राष्ट्रपति जैकब जुमा की कुर्सी जाने के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार माना जा रहा है और उन पर भ्रष्टाचार के भी अनेक आरोप लग रहे हैं। राष्ट्रपति के इस्तीफे से पहले ही गुप्ता बंधु साउथ अफ्रीका से अपना कारोबार समेटने की घोषणा कर चुके थे और वह साउथ अफ्रीका से भारत आ चुके थे।
पिछले करीब एक पखवाड़े से वह सहारनपुर, देहरादून और दिल्ली में ही थे और यहां पर रहकर उन्होंने भारत में ही आयुर्वेद के बाजार में उतरने की योजना पर भी खासा काम किया है और वह योग गुरु स्वामी कर्मवीर को साथ लेकर आयुर्वेद के बाजार में उतरने की तैयारी में हैं और इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है। गुप्ता बंधुओं के पारिवारिक मित्रों की मानें तो गुप्ता बंधु अब भारत से जा चुके हैं और वह वर्तमान में दुबई में हैं और दुबई में भी वह गोल्ड और चावल के बड़े कारोबारी बन चुके हैं और वहां पर रहकर चावल और गोल्ड का कारोबार कर रहे हैं।