नई दिल्ली,हाल के दिनों में घोटालेबाजों की पहली पसंद हीरा रहा है। इसे देखते हुए सेबी ने हीरा कारोबारियों और घोटालेबाजों के गठजोड़ को खंगालना शुरू कर दिया है। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंध रखने वाली रजिस्टर्ड कंपनियों और डायरेक्टरों की भी जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की जांच के दायरे में 200 शैल कंपनियां और बेनामी संपत्ति हैं। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कम से कम दो दर्जन अचल संपत्तियों की कुर्की करने जा रही है। सीबीआई ने मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी रोड शाखा के पूरे कैंपस को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान जांच अधिकारियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान सोमवार सुबह तक चलेगा। एजेंसी जनरल मैनेजरों समेत पांच और अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। इस तरह पूछताछ किए जाने वाले वालों की संख्या 11 हो गई है। 11400 करोड़ के घोटाले की शुरुआत इसी शाखा से हुई थी।