जबलपुर,राजनीति से छुट्टी लेकर धार्मिक यात्रा कर रहे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव पर हैं। बीते करीब चार माह से चल रही नर्मदा यात्रा में अभी तक दिग्विजय सिंह ने तीन हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है। धार्मिक यात्रा के दौरान राजनीति से दूर रहने का संकल्प लेने वाले दिग्विजय अब जल्द ही राजनीति में वापसी करेंगे, पूरी यात्रा के दौरान सियासी बयानबाजी से बच कर चल रहे दिग्गी बीच बीच में सरकार पर हमला भी बोल रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने मप्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए नर्मदा किनारे किए गए वृक्षारोपण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कटघरे में खड़ा किया है। जबलपुर से मंड़ला के बीच नर्मदा यात्रा कर रहे दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरसिंहपुर के बरमान से शुरु हुई नर्मदा यात्रा में 1800 किलोमीटर में सिर्फ तीन पेड़ ही उन्हे दिख जो कि जिंदा है हालकि पौधो के लिए जो गढ्ड़े किए गए थे वो जरुर थे पर उनमे पौधे नहीं। इधर सीहोर के उत्तर तट पर लगे पौधो पर सवालिया निशान लगाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब उनकी यात्रा सीहोर पहुंची तो वहां पर नए पौधे लगाए गए थे, वही पार्टी की उपलब्धता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च अंत य अप्रैल प्रथम माह में उनकी यात्रा समाप्त हो जाऐगी इसके बाद वो पार्टी के लिए उपलब्ध रहेंगे और कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष उनकी जहां जरुरत समझे वहां के लिए वो पूरी तरह से तैयार है।
नगर सीमा में बाजे गाजे साथ स्वागत
मण्डला,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ लगभग 400 सौ परिक्रमा वासियों का काफिला प्रात: 10.30 बजे गाजीपुर कृषि विज्ञान केन्द्र से मां नर्मदा की आरती के साथ परिक्रमा कटरा, बिंझिया, नेहरू स्मारक होते हुये सार्किट हाऊस पहुंचा कटरा से नर्मदा तट तक विभिन्न समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया आदिवासी नृत्यक दलों के साथ-साथ ढ़ोल धमाकों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने भी स्वागत किया सायंकाल रपटाघाट नर्मदा तट पर महाआरती का आयोजन किया गया महाआरती में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में मण्डला नगर के श्रदालुगण उपस्थित थे आज प्रात: 10 बजे मां नर्मदा की आरती के बाद परिक्रमा नेहरू स्मारक, अग्रसेन तिराहा, चिलमन चौक खैरी होते हुये दोपहर विश्राम रसैयादौरा एवं रात्री विश्राम पादरी पटपरा में होगा।