रायपुर,छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के ग्यारहवें दिन सदन में गौशालाओं की जांच को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ा कि विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वाकआउट भी कर दिया। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि गौशालाओं में कमीशनखोरी चल रही है, जिसकी जांच होनी चाहिए। भूपेश ने कहा कि हर तीन महीने में गौशालाओं की जांच किया जाना चाहिये, लेकिन जांच नहीं हो रही है। भूपेश बघेल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। जवाब में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस जगह भी शिकायत आती है, वहां कार्रवाई हो रही है. पिछले दिनों भी इस मामले में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया था। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस जवाब के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि जिस व्यक्ति को जेल भेजा गया, उसने आरोप लगाया है कि उसने कमीशन की राशि नहीं दी, इसलिए उस पर कार्रवाई की गयी है।
जवाब में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ टीवी चैनल पर ये कहते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिये, और अब दोषियों के आरोपों पर जांच करने की बात कह रहे हैं। भूपेश बघेल ने गायों की मौत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी मांगी, जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गायों की मौत पर्याप्त चारा, ठंड, कीचड में फैली बीमारी और शेड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से हुई है।
मंत्री के इस जवाब के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि गायों की मौत बरसात में हुई है..और मंत्री इसे ठंड में मौत होना बता रहे हैं। इसके बाद विपक्ष ने जमकर नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर दिया।