एसिड अटैक पीड़ित युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोपी राजेंद्र नामदेव को राज्यमंत्री से हटाया

भोपाल,भाजपा ने राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राजेंद्र नामदेव को पाटी ने 19 दिन पहले मिले मप्र राज्य सिलाई कला मंडल के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। नामदेव पर एक महिला इंजीनियर ने रविवार रात हनुमानगंज थाने पहुंचकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। घटना के बारे में पुलिस के मुताबिक युवती मूलतः सिवनी की रहने वाली है। इसी युवती पर 18 जून 2016 में हबीबगंज स्थित अरेरा कॉलोनी में उसके रिश्तेदार द्वारा एसिड अटैक किया गया था। राजेंद्र नामदेव ने इसी के बाद हमदर्दी दिखाई और मदद के बहाने युवती के करीब आ गए। इस दौरान नामदेव ने पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।
युवती का आरोप है कि 1 नवंबर 2017 को नामदेव ने उसे हमीदिया रोड स्थित होटल राजदूत के कमरा नंबर 106 में बुलाया। यहां उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद उसने 12 नंवबर को भी अश्लील हरकत करते हुए युवती के साथ संबंध बनाने की नियत से अश्लीलता करनी चाही। इसका विरोध करने पर नामदेव ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे दी। इससे घबराकर युवती वापस अपने घर चली गई थी। बाद में रविवार को पीड़िता अपने भाई के साथ हनुमानगंज थाने पहुंची थी। जिस पर उनके खिलाफ रात छेड़खानी की एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस ने फिलहाल राजेंद्र नामदेव की गिरफ्तारी नहीं की है। प्रारंभिक पूछताछ में नामदेव ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। अफसरों का कहना है कि उनके तरफ से भी एक आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने पीड़िता को सजिश के तहत भड़काने का आरोप लगाया है। उसकी जांच के बाद ही गिरफ्तारी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *