मुंबई,सोशल मीडिया पर इन दिनों सिर्फ एक ही नाम की चर्चा है प्रिया प्रकाश वॉरियर। जहां बॉलीवुड प्रेमियों को पॉपुलर साउथ इंडियन अभिनेत्री के नाम भी मुश्किल से ही याद होते हैं, वहीं मलयालम अभिनेत्रियों प्रिया एक दिन में ही देश भर की जुबान पर छा गई हैं। वजह है उनकी डेब्यू फिल्म के वीडियों के कारण। 18 साल की इस अभिनेत्री की फिल्म का एक टीजर लांच होने के बाद से उनकी अदायगी, उनके एक्सप्रेशन की इतनी तारीफ हो रही है कि गूगल में तमाम टॉप अभिनेत्री को पीछे छोड़कर प्रिया प्रकाश खुद टॉप पर पहुंच गई हैं। गूगल रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के अंदर प्रिया प्रकाश एक ऐसा कीवर्ड बन गया है,जिस टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, सनी लियोनी और आलिया भट्ट से भी ज्यादा सर्च किया गया है। दो दिन पहले ही प्रिया प्रकाश की फिल्म ओरु अडार लव का एक गाना और टीजर लांच हुआ था। इसी के बाद से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।