बीस किलोमीटर दूर थाने पर साइकिल चलाते हुए पहुंच गये एसपी, शहर के थानों में अब है अफरा तफरी

खंडवा,पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन रविवार की सुबह साइकिल चलाते हुए 20 किलोमीटर दूरी तय कर इलाके का निरीक्षण करते हुए अचानक छैगांव माखन थाना पर जा धमके। सादे वेश में पहुंचे एसपी को तत्काल कोई नहीं पहचान सका। लेकिन जब मालूम चला कि सादे वेश में यह खंडवा के एसपी है, तो थाना में अफरा तफरी मच गया। सूचना मिलते ही थोड़े देर में थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। एसपी के अचानक साइकिल से निरीक्षण किए जाने की सूचना पर पुलिस कर्मी भी जगह-जगह मुस्तैद देखे गए शहर में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस अधिकारी बिना लाव-लश्कर के थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में खंडवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन टीशर्ट और लोवर पहनकर साइकिल चलाते हुए थाने में जा धमके। एसपी एक आम नागरिक की तरह पूरे थाने की पड़ताल कर डाली, लेकिन किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। इसी दौरान जब वो लॉकअप के पास पहुंचे तो पहरेदार की नजर उन पर पड़ी तो बर्दी संभालते हुए मौके पर पहुंचा। एसपी को पहचानते हुए उसने सैलूट किया, लेकिन उन्होंने कांस्टेबिल से चुप रहने को कहा। पहरेदार के इशारा करने के बाद थानेदार ने एसपी को पहचाना। एसपी ने क्राइम रजिस्टर चेक किया और पेंडिंग पड़े मामलों को डाटा खंगाला। इसके साथ ही लंबे अर्से से पेंडिंग पड़े मामलों पर थानेदार को जमकर फटकार लगाई। एसपी ने कहा कि अब शहर में किसी भी वक्त अफसर निरीक्षण कर सकते हैं और जरा सी भी चूक मिली तो पूरे थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी। इसके बाद एसपी साइकिल से ही अपने आवास के लिए निकल पड़े। शहर के सभी थानों में इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है क़ि कहीं एसपी हमारे थाने का भी औचक निरीक्षण न कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *