बेगूसराय, बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना अंतर्गत बरौनी फ्लैग इलाके में एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चालक की आंखों में तेजाब डालने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक उसने अपनी पत्नी से कथित प्रेम संबंध को लेकर अपने एक ट्रैक्टर चालक की अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई की और उसके बाद उसकी दोनों आंखों में तेजाब डाल दिया। तेघड़ा पुलिस उपाधीक्षक बीके सिंह ने बताया कि पीडित का नाम गौतम कुमार चौधरी (30) है जो कि पडोसी समस्तीपुर जिले के दल सिंह सराय थाना अंतर्गत ओरिया गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि गौतम फ्लैग इलाके के निवासी दयाराम सिंह के यहां बतौर ट्रैक्टर चालक नौकरी करता था. सिंह ने बताया कि गौतम का दयाराम की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था। पिछले छह फरवरी को दयाराम की पत्नी गौतम के साथ फरार हो गई जिसके बाद दयाराम ने अपनी पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी तेघड़ा थाने में दर्ज कराई जिसमें गौतम को आरोपी बनाया गया था। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को दयाराम की पत्नी तेघड़ा थाने पहुंची और पुलिस के समक्ष बयान दिया। तेघड़ा थाने की पुलिस ने उक्त महिला का बयान अदालत में भी दर्ज कराया जिसके बाद अदालत के आदेश पर महिला को उसके पति के घर भेज दिया गया।
सिंह ने बताया कि ये लोग गौतम को अपने साथ लेकर पिपरा चौक स्थित रौशन सिंह के लाइन होटल पहुंचे जहां उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद मनीष ने गौतम के दोनों आंखों में सीरिंज से तेजाब डाल दिया। उन्होंने बताया कि तेजाब डाले जाने से जख्मी गौतम के चिल्लाने पर उसे एक वाहन के जरिए भगवानपुर थाना अंतर्गत बनवारीपुर स्थित हनुमान चौक के समीप सड़क किनारे एक खड्ड में फेंककर चले गए। सिंह ने बताया कि गौतम किसी तरह उक्त खड्ड से निकलकर सड़क पर पहुंचा और शोर मचाया जिसके बाद उक्त मार्ग से गुजर रहे एक वाहन चालक ने शुक्रवार की देर रात्रि उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस मामले में गौतम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ जारी है।