अशोकनगर/शिवपुरी,24 फरवरी को अशोकनगर की मुंगावली व शिवपुरी की कोलारस विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग होनी है। भाजपा सरकार के सभी मंत्री सहित केंद्रीय मंत्रि नरेंद्र सिंह तोमर यहां प्रचार में दिन-रात जुटे हैं वहीं कांग्रेस की कमान सिर्फ ज्योतिरादित्य ने संभाली हुई है। सिंधिया ने ओडेर बहादुरपुर में चुनावी सभा चुनावी सभा में शिवराज व उनके मंडिमंडल पर जमकर कटाक्ष किया। सिंधिया ने कहा- ऐसे गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले कभी पांव भी नहीं रखा, अब वोट मांगने आ रहे हैं। 14 साल में अपनी सरकार होते हुए यह काम आपके लिए नहीं किया। ऐसे-ऐसे पंछी (मंत्री) आए हैं जहां कोई एक डाल पर बैठ रहा है, तो कोई दूसरी डाल पर बैठा है। सिंधिया ने सभा में उपस्थित जनता से कहा- अतिथि आए हैं तो स्वागत करो और 24 तारीख को बिस्तर बांध कर रवाना करो, अभी तो जो मांगोगे वह देंगे। सिधिंया ने आगे कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता बिकाऊ जनता नहीं है। ये चंबल की माटी है इसके पानी में मीठा कर तो नमकीन भी है, क्षेत्र से जिसने विश्वासघात किया उसे जनता ने सबक सिखाया है।
प्रदेश के हितों को अनदेखा कर रही सरकार : कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व छिंदवाड़ा सांदस कमलनाथ ने ट्वीट किया- मोदी जी के पीएम बनने के बाद से ही निरंतर गुजरात के आगे प्रदेश के हितो की अनदेखी कर, घुटने टेकने वाली शिवराज सरकार, नर्मदा का पानी देने मे प्रदेश के नागरिकों के हितो को सुरक्षित रखे। पूर्व मे भी सरदार सरोवर बांध के उद्घाटन के लिये, प्रदेश के बांधों से पानी छोडऩे का मामला सामने आ चुका है।
आयोग ने दोषी यशोधरा को भेजा नोटिस
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने और सरेआम धमकाने के मामले में आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना गया है। चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 2 के तहत करेप्ट प्रैक्टिसेज का दोषी पाया है। आयोग ने इस मामले में मंत्री सिंधिया को नोटिस जारी कर 20 फरवरी तक जवाब देने को कहा है। इस पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपनी मुहर लगाई है। गौरतलब है इस मामले में कलेक्टर तरुण राठी ने मंत्री यशोधरा को क्लीन चिट दी थी, लेकिन आयोग ने उन्हें दोषी पाया है।