मुंबई,मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत अब सामान्य है। ये जानकारी उनके करीबी सूत्र ने दी। पणजी में उनके कार्यालय ने भी एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री राज्य विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। जानकारी के मुताबिक अग्नाशय (पेनक्रियाज) में सूजन की परेशानी झेल रहे मुख्यमंत्री का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में किया जा रहा है और उन्हें किसी तरह की सर्जरी करवाने को नहीं कहा गया है। पर्रिकर का इलाज बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ पी जगन्नाथ की देखरेख में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक पर्रिकर का स्वास्थ्य ठीक है और उन्होंने शनिवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ क्रिकेट मैच भी देखा। 62 साल के पर्रिकर ने बुधवार की रात पेट में दर्द की शिकायत की थी और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जीएमसीएच गए थे। चेक-अप के बाद आगे चिकित्सकीय जांच के लिए वह विमान से मुंबई गए। पर्रिकर अग्नाशय में सूजन से ग्रस्त हैं।