अभिनेत्री नेहालक्ष्मी अय्यर ने कहा नकारात्मक भूमिकाओं का आनंद लेते हैं दर्शक

मुंबई,छोटे पर्दे की नकारात्मक भूमिकाओं का आनंद लेते हैं क्योंकि इससे धारावाहिक और ज्यादा नाटकीय और मजेदार हो जाता है। यह कहना है अभिनेत्री नेहालक्ष्मी अय्यर का। नेहालक्ष्मी ने टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में सौम्या के रूप में दोबारा वापसी की है। सौम्या को अब इसमें नकारात्मक भूमिका में देखा जाएगा। नेहालक्ष्मी ने कहा, ‘‘मैं अपनी भूमिका की प्रगति से उत्साहित हूं, यह किरदार 360 डिग्री बदल गया है पहले सकारात्मक सोच रखने वाली सौम्या अब बदला लेने की मानसिकता वाली युवती के किरदार में नजर आएंगी। मुझे इसमें बहुत मजा आ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रशंसकों से सबसे अच्छा फीडबैक मिल रहा है, जो मेरी तरह ही इस बदलाव से उत्साहित हैं। यह बहुत उत्साहजनक है। मुझे लगता है कि दर्शक नकारात्मक भूमिका का आनंद इसलिए लेते हैं क्योंकि निश्चित रूप से यह दृश्य की नाटकीयता और रोचकता में इजाफा कर देता है।’’ वहीं मेरे दर्शकों को भी कुछ नया नजर आने से वे भी प्रसन्न होंगे। मेरी भूमिका में रोचकता बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *