उज्जैन, उज्जैन जिला अस्पताल ने 20 साल पहले एक एंबुलेंस खरीदी थी। इस एंबुलेंस को गैरेज में खड़ा कर दिया गया। इसका पंजीयन भी नहीं कराया गया। 20 साल तक यह एंबुलेंस एक ही जगह पर खड़े रहकर कबाड़ में बदल गई। यह मामला हाल ही में उजागर हुआ। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। नई एंबुलेंस खरीदने के बाद उसका पंजीयन भी नहीं कराया गया। अब एंबुलेंस का क्या किया जाए। इसको लेकर जिला अस्पताल, प्रबंधन मुश्किल में पड़ा हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल इस एंबुलेंस को रेड क्रॉस सोसाइटी को सौंपने की तैयारी कर रही है।