ग्वालियर, शहर के माधवगंज क्षेत्र मे स्थित रॉक्सी टाकीज के पास शुकवार की दोपहर स्कूली वैन मे आग लगने से एक बडा हादसा होने से टल गया। हादसे मे वैन मे सवार 11 बच्चे झुलस गए। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल मे दाखिल कराया गया है। पुलिस ने हादसे के कारणो की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रॉक्सी टाकीज के पास स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की मारुती वैन दोपहर में जब वैन बच्चों को लेकर जा रही थी तभी उसमें आग लग गई। आग काफी तेजी भी भड़की और इसी दौरान वैन में सवार 11 मासूम बच्चे झुलस गए। आग लगते ही अफरातफरी मच गई और आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत बच्चों को वैन से बाहर निकाला।इस हादसे मे वैन मे सवार 11 बच्चे झुलस गए। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।वैन मे गैस किट लगी होने के बात सामने आई है जिससे यह हादसा हुआ है।