भोपाल,पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी में 11 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का फ़र्ज़ीवाड़ा करने वाले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार को भोपाल पहुंची और बिट्टन मार्केट स्थित गीतांजलि ग्रुप के नक्षत्र ज्वैलर्स पर छापामार कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के अलावा देश पटना और बोकारो में भी गीतांजली ज्वेलर्स से जुड़े प्रतिष्ठानों में छापे की कार्रवाई की गई। नक्षत्र ज्वैलर्स पर छापामार कार्रवाई करने वाली ईडी टीम के अधिकारियों ने खबर लिखे जाने तक फिलहाल कोई भी बयान नहीं दिया था। टीम ने शनिवार सुबह अपनी छापामार कार्रवाई की, जो देर रात तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक से 11,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर विदेश भागे आभूषण व्यापारी नीरव मोदी के जब्त लगभग 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति का स्वतंत्र मूल्यांकन ईडी ने शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ईडी ने डीबी माल स्थित नक्षत्र ज्वैलर्स पर भी रेड डालते हुए खातों से संबंधित दस्तावेज खंगाले। सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान टीम ने बड़ी संख्या में दस्तावेज जप्त किए है, बताया जा रहा है कि टीम की कार्यवाही रविवार को भी जारी रहेगी और जप्त दस्तावेजों में बैंकों के लेनदेन के कागजात भी ईडी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिए है, जिसकी आगे की पड़ताल सोमवार को की जा सकती है।