मुंबई,अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में हैं। इन दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं और साथ ही उन फिल्मों को सफलता भी दिलाई हैं। इस जोड़ी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जिसे जानकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े हीरो-हीरोइनों को जलन हो सकती हैं। दीपिका और रणवीर ने एक साथ तीन फिल्में की हैं। इन फिल्मों में गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं। पद्मावत फिल्म को छोड़कर इन दोनों फिल्मों में दर्शकों को इनका रोमांस देखने को मिला। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों ने अब तक केवल तीन फिल्में एक साथ की और इन सभी फिल्मों की कमाई का आंकड़ा आसमान छू गया। गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 116.83 करोड़ का बिजनेस किया जबकि बाजीराव मस्तानी फिल्म ने 184.3 करोड़ का। वहीं ‘पद्मावत’ फिल्म ने अब तक 275 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में अगर इन तीनों फिल्म का कलेक्शन जोड़ा जाय तो 558.03 करोड़ होता है। इतनी कमाई करने वाली यह बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी बन गई है। हालांकि ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि ‘पद्मावत’ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार जारी है।