गृहमंत्री ने कहा जल्द ही भोपाल जेल में होंगे हेमंत कटारे

अशोकनगर,माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घिरे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. गृहमंत्री ने कहा है कि कटारे को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है, जल्दी ही वो भोपाल की जेल में दिखाई देंगे.
मुंगावली उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बातचीत में बताया कि कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं. इस मामले में कई टीमें बनाई गई हैं. लगातार कटारे की सर्चिंग की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. फरार घोषित करने और इनाम घोषित करने की कार्रवाई करने की भी प्रक्रिया चल रही है. वहीं कटारे का कोई सुराग सरकार को मिला है, इस सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि सुराग के करीब हैं, जल्दी ही हेमंत कटारे भोपाल जेल में मिलेंगे.
गौरतलब है कि अड़ीबाजी के आरोप में जेल में बंद रहने के दौरान छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विधायक कटारे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. भोपाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है| भोपाल के साथ भिंड में भी भोपाल पुलिस ने हेमंत कटारे के तमाम ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस उनके पैतृक गांव भी गई थी, ग्रामीणों को बताकर आई थी कि बलात्कार के मामले में कटारे की तलाश है. पुलिस ने उनके आवास की तलाशी भी ​ली थी. दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद से ही भूमिगत हुए कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को जल्द ही एसआईआटी फरार घोषित करने की तैयारी में है. एसआईटी की ओर से दुष्कर्म के मामले में कटारे को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस भी जारी किया, रविवार को कटारे के ठिकानों पर दबिश दी.साथ ही उनके भाई के बयान दर्ज किए और कहा कि यदि आरोपी हेमंत संपर्क में आता है तो उसे बयान दर्ज कराने के लिए भेजें.
छात्रा ने डीआईजी को लिखा पत्र
पत्रकारिता की छात्रा ने डीआईजी को पत्र लिखकर दुष्कर्म के आरोप में फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. शिकायत में उसने लिखा है कि महिला थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही विधायक फरार है. कटारे के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी थे,इसके बाद भी वह पुलिस से बचते रहे। छात्रा ने इस मामले में डीआईजी से कटारे की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. वहीं छात्रा ने भोपाल आईजी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये और उनकी भूमिका की जांच की मांग की है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *