पटना,पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले की बात सामने आने के बाद देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। शुक्रवार देर रात पटना स्थित गीतांजलि जेम्स शो-रूम पर भी ईडी ने छापेमारी की और दो करोड़ रुपए के हीरे जब्त किए। नीरव मोदी के शो-रूम्स से 5100 करोड़ के हीरे-जवाहरात सीज होने के एक दिन बाद पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में सीबीआई ने दूसरी एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ने शुक्रवार को अलग-अलग राज्यों में गीतांजलि ग्रुप के 21 ठिकानों पर छापे मारे हैं। पंजाब नेशनल बैंक से 13 फरवरी को मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मुकुल चौकसी के गीतांजलि ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक को करीब 4886.72 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। बता दें कि इस घोटाले में पीएनबी को कुल 11,300 करोड़ की चपत लगी है।
मेहुल चौकसी, गीतांजलि ग्रुप और ग्रुप के अन्य निदेशकों के 21 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं। इनमें फैक्ट्री, प्लांट, ऑफिस और आवासीय परिसर शामिल हैं। ये छापे मुंबई, पुणे, सुरत, जयपुर, हैदराबाद, कोयंबटूर और पटना में पड़े हैं। एफआईआर में मेहुल चौकसी की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिलि इंडिया और नक्षत्र ब्रांड लिमिटेड के नाम शामिल हैं। एफआईआर में मेहुल चौकसी को भी आरोपी बनाया गया है। इस शिकायत में पीएनबी ने अपने दो अधिकारियों मनोज करात और मई 2017 में रिटायर हुए डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी पर आरोप लगाया है।