नई दिल्ली,पीएनबी स्कैम का खुलासा होने के बाद विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार की तुलना देश के चौकीदार से की है। उन्होंने कहा, हमारे देश के चौकीदार जो हैं, वह पकौड़ा बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज की परिस्थिति यह है कि देश का चौकीदार सो रहा है और चोर देश छोड़कर भाग रहे हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देने से इंकार करने पर भी कपिल सब्बिल ने तंज कसा। कपिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बात का खुलासा करने से क्यों डर हैं कि विदेश यात्रा पर उनके साथ कौन-कौन गया था। शिवसेना नेता मनीषा कयांदे ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना दिखाकर कहा था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, इसलिए लोगों ने उन्हें भारी बहुमत दिया, लेकिन आज का माहौल ठीक नहीं है। कांग्रेस ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा 11,500 करोड़ रुपए के बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर सरकार को 2016 में सतर्क किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उसकी सूचना को नजरअंदाज किया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि व्हिसिलब्लोअर हरि प्रसाद ने जुलाई-2016 की शुरुआत में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और सरकार को स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े बैंक लूट घोटाले के बारे में बताया था। लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्र ने कुछ नहीं किया। कपिल सब्बिल समेत कांग्रेस नेताओं की यह प्रतिक्रिया उस वक्त सामने आ रही है, जब तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।