आपको अगर विकास का प्रमाण देखना है तो दतिया में आकर देखें

भोपाल,जनसंपर्क और जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को कोलारस में खतोरा, बरोद, हरीपुर, ईमलोदा, टोरिया में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। मंत्री डॉ, मिश्र ग्राम बारौद एवं हरीपुर में जलाभिषेक यात्रा में भी शामिल हुए। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, कृषि, सिंचाई आदिवासी कल्याण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की सरकार ने समर्पण्‍ा की भावना से कार्य किया है। आज प्रदेश में विभिन्न वर्गों के लोग सरकार को अच्छे कामों के लिए दुआएं दे रहे है। दतिया जिले में अभी मैंने दो दिन पहले जिस पुल का लोकार्पण किया, वहां महुअर नदी में आने वाली वर्षाकालीन बाढ़ से निर्दोश लोगों की जान चली जाती थी। आज पुल बन जाने से एक-एक ग्रामवासी सरकार को बधाई दे रहा है। डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि यदि सांसद सिंधिया जी ने विकास पर ध्यान दिया होता तो कोलारस क्षेत्र में उसके प्रमाण दिखाई देते। आप विकास के प्रमाण दतिया में आकर देख सकते है। डॉ. मिश्र ने शिवपुरी जिले में तालाबों के शिलान्यास कार्य बड़े पैमाने में किए जाने के प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे कोलारस क्षेत्र में भूजल स्तर में वृद्धि होगी और सिंचाई एवं पेयजल के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा।डॉ. मिश्र ने युवाओं को संबोधित करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि –
जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।
किसी शायर ने कहा है कि संघर्षों के साय में असली आजादी पलती है,
इतिहास उधर मुड़ जाता है जिस ओर जवानी चलती है।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मैंने देखा सबके सब जवान है फिर तो कोई दिक्कत है ही नहीं। वैसे भी मित्रों ये जो चुनाव है न ये चुनाव अपना सरकार बनाने और बिगाड़ने को नहीं है। कोई भी पार्टी जीत जाए न किसी की सरकार हटेगी न बनेगी। ऐसा ही है ना सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ना ये उपचुनाव ही है। किसी का कुछ नहीं बिगड़ने वाला दोनों दलों का अगर किसी का बिगड़ेगा तो अपने खतोरा और कोलारस का बिगड़ेगा। विकास प्रभावित हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *