सलमान-शाहरुख को ईर्ष्या में डाल सकता है आमिर का यह रिकार्ड

मुंबई,मि परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके साथ ही उनकी पिछली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकार्ड बना रही है। बाजार विश्लेषक रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, आमिर खान बॉलीवुड के एकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी तीन फिल्मों विश्व स्तर पर टाप तीन पर कब्जा कर लिया है।
इस सूची में पर पहले नंबर पर दंगल (2016), दूसरे पर सीक्रेट सुपरस्टार (2017) और तीसरी पोजिशन पर ‘पीके’ है। वैसे, रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए ही बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार आमिर खान ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ना सलमान खान और शाहरुख खान के लिए बेहद मुश्किल भरा होगा! 19 जनवरी को चीनी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने सिर्फ चीन से ही 650 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 833 करोड़ हो चुकी है। रमेश बाला के मुताबिक, कमाई के मामले में ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने 832 करोड़ रु. का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
चीन के बॉक्स ऑफिस पर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ पहली पोजिशन पर बनी हुई है। रमेश बाला के अनुसार फिल्म ने 23 दिनों में 106.34 मिलियन डॉलर (683 करोड़ रु.) बटोर लिए हैं। भारत में पिछले साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी है। फिल्म में जयारा वसीम ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया है। फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रु. बताया जाता है, फिल्म ने भारत में लगभग 62 करोड़ रु. का कारोबार किया था, जबकि इसका ओवरसीज कलेक्शन 40 करोड़ रु. रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *