मुंगावली-कैलारस की मतदाता सूची में 10 -15 साल के बच्चों के भी नाम जुड़े-कांग्रेस

भोपाल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने आज कहा की मुंगावली-कोलारस विधानसभा उपचुनाव में जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता सूचियों की सघन चैकिंग करने पर पाया गया है कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाता सूचियों का वास्तविक मतदाताओं के साथ मिलान करने पर मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या में एक-एक मतदाता का नाम दो-दो, तीन-तीन स्थानों पर मतदाता सूची में दर्ज है तथा मतदान केंद्र भी अलग-अलग हैं, ऐसी ही स्थिति कोलारस विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची की है, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जानबूझकर फोटो युक्त मतदाता सूची कांग्रेस प्रत्याशियों को उपलब्ध नहीं करायी गई है, जो सूची उपलब्ध करायी गई है, मतदाताओं के फोटो उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी करीब 20 हजार दोहरे मतदाताओं की संख्या सामने आई है। यादव प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मुंगावली एवं कोलारस की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी होने की शिकायत निर्वाचन आयोग को समस्त दस्तावेजों एवं सबूतों के साथ की गई है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर पर मतदाता सूचियों में कोई सुधार कराने की योजना प्रतीत नहीं हो रही है और ऐसा लग रहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में उन्हीं मतदाता सूचियों से मतदान कराने का कार्य किया जायेगा, जिन मतदाता सूचियों को कांग्रेस कमेटी द्वारा फर्जी मतदाता सूची संबोधित करते हुए चुनाव आयोग को सौंपी गई है। यदि बिना मतदाता सूची में सुधार किये हुए 24 फरवरी, 18 को मतदान होता है, तब पक्षपातपूर्ण तरीके से मतदान होने की संभावना से इंकार बानी हुई है। कांग्रेस ने कहा एक ही मतदाता एक ही फोटो पहचान पत्र के साथ तीन से पांच विभिन्न-विभिन्न पहचान पत्र क्रमांक संख्या के साथ अलग-अलग मतदाता सूची में अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जोड़े गये हैं। जबकि एक ही फोटोग्राफ से दो से तीन मतदाताओं के नाम अलग-अलग मतदान केंदों पर मतदाता सूची में जोडे़ गये हैं।और आगे यादव ने कहा की मतदाता सूची में ऐसे भी उदाहरण प्राप्त हुए हैं कि 10 से लेकर 15 साल तक की उम्र के बच्चों के नाम मतदाता सूची में जुड़े हुए प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *