ऑस्टिन,अमेरिकी गायिका सेलेना गोमेज टेक्सास में स्थित अपने पांच बेडरूम वाले घर को करीब 30 लाख डॉलर में बेच रही हैं। गोमेज (25) के इस घर में स्विमिंग पूल, निजी सिनेमा और आठ कारों की पार्किंग क्षमता वाला गैराज भी है। गोमेज ने यह घर 2015 में खरीदा था। शोहरत हासिल करने के बाद से अक्सर बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात पर गर्व जताया है कि वह टेक्सास से हैं। उन्होंने कहा था कि जब भी मौका मिलता है, वह अपने पुराने घर जाती हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक, गोमेज अब टेक्सास में अपनी सबसे महंगी संपत्ति को बेचने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने अपने पांच बेडरूम और छह बाथरूम वाले घर को 29 लाख डॉलर में बेचने का फैसला किया है।