सरसंघ चालक भागवत का UP दौरा 2019 की तैयारी के चलते 12 दिन गुजारेंगे,फिर आएंगे अमित शाह

लखनऊ, देश के सबसे बड़े राज्य यूपी से लोकसभा चुनाव में 2019 की तैयारी भाजपा ने शुरु कर दी है। इसी बात को ध्यान में रखकर संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 दिनों तक उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहने वाले है। भागवत के इस दौरे की शुरूआत पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हो रही है। भागवत अगले लोकसभा चुनाव से पहले संघ की तैयारी की थाह लेने के मूड में हैं। इस दौरान वे आरएसएस के नेताओं और स्वयंसेवकों के साथ लगातार बैठकें करने वाले है। इस दौरान वे बीजेपी के बडे नेताओं के साथ भी विचार विमर्श करने वाले है। वाराणसी के बाद संघ की बैठक पहले आगरा और फिर मेरठ में होगी। मिशन 2019 के लिए भागवत घूम-घूम कर स्वयंसेवकों के मन की बात जानने की कोशिश करने वाले है। भागवत के इस होमवर्क के बाद अमित शाह चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट गए है। होली के बाद बीजेपी अध्यक्ष यूपी का दौरा करने वाले है। पार्टी के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने इस एजेंडे पर काम शुरू कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक़ मोहन भागवत आज शाम वाराणसी पहुंचने वाले है। 16 से 21 फ़रवरी तक वे लगातार संघ के पदाधिकारियों की क्लास लेने वाले है। काशी,गौरक्ष और अवध प्रांत से आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों से जुड़े लोगों को बुलाया गया है। वाराणसी के आसपास के जिले काशी क्षेत्र में आते हैं।
गोरखपुर और उसके आसपास का इलाक़ा गौरक्ष जबकि लखनऊ से सटे जिले अवध क्षेत्र कहलाता है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 21 हज़ार स्वयंसेवकों को संबोधित करने का भी भागवत का कार्यक्रम है। बता दें कि 2014 से पहले भी वाराणसी में ऐसी ही बैठक के बाद मोदी के यहां से चुनाव लड़ने पर मुहर लगी थी। सरसंघचालक के साथ भैयाजी जोशी और कृष्ण गोपाल भी सभी बैठकों में मौजूद रहने वाले है। 22 और 23 फ़रवरी को मोहन भागवत आगरा का दौरा करेंगे। यहाँ वे संघ के ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से संवाद करेंगे। आगरा से लेकर मथुरा तक के कुछ बीजेपी नेताओं को भी संघ प्रमुख की बैठक में बुलाया गया है। इसके बाद भागवत मेरठ की ओर प्रस्थान कर यहाँ पश्चिम क्षेत्र की मीटिंग में हिस्से लेंगे। मेरठ से सटे मुरादाबाद,सहारनपुर,बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर और बुलंदशहर सहित यूपी के 14 जिले और उत्तराखंड भी इस क्षेत्र में आते हैं। 25 फरवरी को आरएसएस यहाँ एक बड़ा कार्यक्रम कर रही है। जिसमें तीन लाख स्वयंसेवकों को बुलाया गया है। जूना अखाड़े के आचार्य अवधेशानंद गिरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत भी इसमें मौजूद रहने वाले है। संघ के एक बड़े पदाधिकारी ने बताया कि यूपी दौरे से भागवत को जो फ़ीडबैक मिलेगा, उस बीजेपी नेतृत्व के साथ साझा किया जायेगा। मोदी सरकार के कामकाज पर आम जनता का मूड क्या है। उनकी समस्याएँ और उनकी उम्मीदें। इसी से तैयार होगा बीजेपी का चुनावी एजेंडा। होली के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यूपी में 20 बैठकें करने वाले है। हर चार लोकसभा सीटों को मिला कर एक मीटिंग तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *