मुंबई,अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने भी अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके की मलिन बस्तियों से निकलने वाले रैपर्स से प्रेरित है। रणवीर और आलिया पहली बार इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों ही सड़क रैपर की भूमिका अदा करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रहीं हैं। यह फिल्म 14 फरवरी, 2019 को रिलीज होगी। रणवीर और आलिया के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी, विजय वर्मा और कल्कि कोचलिन भी प्रमुख भूमिकाओं में रोल अदा करते दिखेंगे। बता दें कि इस फिल्म को बनाने से पहले जोया अख्तर और रणवीर सिंह ने डॉक्यूमेंट्री ‘बॉम्बे 70’ के कई सेशन में हिस्सा लिया। जिससे उन्हें स्ट्रीट रैपर्स ‘नैएजी’ और ‘डिवाइन’ के कैरक्टर्स के बारे में पता चल पाए। फिल्म के बारे में मीडिया से बात करते मेकर्स ने बताया कि यदि आप हिप-हॉप फिल्म के बारे में लिख रहे हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह होनी चाहिए की आप एक अच्छे लेखक हो। उन्होंने कहा, “जोया हमारे कई शो में से एक शो में आई भी थी, वे ये भी देखने आई कि उन्होंने हमारे रोल को कैसे दिखाया।” इसके आगे उन्होंने कहा, “वे हमारे घर देखने गईं और मैं बहुत खुश हुआ उन्हें और रीमा को हिप-हॉप के सीन के बारे में बताकर। मुझे नहीं पता था कि कहानी कैसी है लेकिन हम फिल्म और गाने का हिस्सा हैं। आखिर में कहते हैं कि हम शूटिंग के लिए जा रहे हैं क्योंकि शूटिंग शुरू हो गई है।