जयपुर,राजस्थान के झोटवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर इसलिए तेज़ाब उड़ेल दिया, क्योंकि उसने निकाह करने से इनकार कर दिया था। सूत्रों की माने तो बीचबचाव के लिए आई एक महिला सफाईकर्मी भी झुलस गई है।
क्या है मामला
झोटवाड़ा के ट्रायटन मॉल में यह वारदात हुई। आरोपी प्रेमी मेहबूब खान अपनी प्रेमिका सना (बदला हुआ नाम) से निकाह करना चाहता था। वह उसे निकाह के लिए बुला रहा था, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं आई। प्रेमी उसका पीछा करता हुआ मॉल पहुंचा और प्रेमिका पर तेज़ाब उड़ेल दिया।
आरोपी ने बोतल फोड़कर प्रेमिका की हत्या का भी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई कर दी।पीड़िता का आरोप है कि मेहबूब ने उसकी अश्लील फोटो ली थी और वह आए दिन इन्हें वायरल करने की धमकी देता था।बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका पहले से शादीशुदा हैं।