शिवपुरी,राजनैतिक दलों ने उपचुनाव प्रचार- प्रसार तेज कर दिया है। पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश तेज हो गई है। भाजपा के दिग्गज नेता और मंत्री जहां कमान संभाले हुए हैं। वहीं मुंगावली के बाद आज कोलारस में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसम्पर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन माँगा।
बुधवार शाम को कोलारस में आयोजित आदवासी समाज की जन चौपाल को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा आदिवासी समाज पैसा नही अपना स्वाभिमान, जल, जंगल और जमीन चाहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी आदिवासियों का साथ दिया है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस उपचुनाव के बाद जो विधानसभा चुनाव होंगे उसमे जीत कर कांग्रेस की जो सरकार बनेगी वो आदिवासियों की सरकार होगी, दलितों की सरकार होगी, किसानों की सरकार होगी, महिलाओं की सरकार होगी, नौजवानों की सरकार होगी। सिंधिया ने कहा अगर आप मेरे विचार, मेरी सोच से सहमत हो तो हाथ उठाओ। सिंधिया ने कहा जब 24 तारिख को एक एक मत जब आप हाथ के पंजे वाली बटन को दवाओगे तो याद रखना आप डब्बे का बटन नहीं दबा रहे, सिंधिया के दिल का बटन दबा रहे। सिंधिया ने आगे कहा में आपका हूँ ,आपका था और जिंदगी की आखरी सांस तक आपका ही रहूँगा।