आईपीएल सात अप्रैल से, सुपर किंग और इंडियंस में होगा पहला मुकाबला

मुम्बई,इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सत्र की घोष्णा कर दी गयी है। बीसीसीआर्इ के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 अप्रैल को होगी। सत्र का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा। इसमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम दो साल बाद वापसी कर रही है, जबकि 3 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थन रॉयल्स और सुपर किंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि इन दोनों फ्रैंचाइजी टीमों के मैच क्रमश: सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) और एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नै) में खेले जाएंगे। किंग्स इलेवन पंजाब अपने 3 घरेलू मैच इंदौर और 4 मैच मोहाली में खेलेगा।
आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो 4 बजे शाम से खेले जाएंगे, जबकि 48 मैच 8 बजे से खेले जाएंगे। हालांकि लीग के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इस साल रात 8 बजे की बजाय 7 बजे से मैच खेले जाएंगे और पहले जो मैच चार बजे से हुआ करते थे, वे 5.30 बजे से होंगे। स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा। इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्स के पास था। स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी कर यह बात कही थी। फाइनल मुकाबला 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *