नई दिल्ली,पंजाब नेशनल बैंक को साढ़े 11 हजार करोड़ का झटका देने वाले नीरव मोदी आखिर हैं कहां, सभी की जबान पर अब यह सवाल है। खबरों के मुताबिक नीरव मोदी इस समय देश में नहीं हैं। लेकिन सूत्रों का दावा है कि नीरव मोदी इस समय स्विट्जरलैंड में हैं और वह बैंक अधिकारियों के टच में बताए जा रहे हैं। इस बीच नीरज मोदी की डायमंड कंपनी के लिए विज्ञापन कर चुकीं बॉलिवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी पर मुकदमा भी ठोक दिया है। बता दें कि जब से यह मामला सामने आया है, तब से बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप मचा है। ईडी लगातार मोदी के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। नीरव बैंक के पांच हजार करोड़ से ज्यादा की रकम लौटाने के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक नीरव ने पीएनबी को चिट्ठी लिख छह महीने में सारे बकाए के भुगतान की बात कही है। 11,300 करोड़ के इस घोटाले में नीरव मुख्य आरोपी हैं। वह रकम अदा करने के लिए कुछ महीने की मोहलत के लिए सौदेबाजी में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि बुधवार को पीएनबी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस घोटाले के बारे में जानकारी दी थी। इसके सामने आने के बाद पीएनबी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच नीरव की कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रहीं बॉलिवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नीरव पर उनका पैसे नहीं देने पर मुकदमा दर्ज कराया है। नीरव की ज्वैलरी की ब्रांड एंबेसडर के तौर प्रियंका के होर्डिंग पूरे मुंबई में लगे हुए थे। प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस घोटाले पर पीएनबी से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है। घोटाले में कई बैंक अधिकारियों की मिलीभगत का शक जाहिर किया जा रहा है। साल 2010 में खुदरा व्यवसाय की देर से की गई शुरुआत के बावजूद नीरव मोदी ने बड़ी तेजी से हॉलीवुड स्टार्स के इंडियन ज्वैलर के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित कर ली। कैट विंस्लट तथा डकोरा जॉन्सन से लेकर टराजी पी. हेन्सन तक हॉलीवुड की टॉप स्टार्स नीरव के ब्रांड के हीरे पहनकर रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं। पिछले साल प्रियंका चोपड़ा ब्रांड एंबेसडर बनीं। इन सबके बीच 2013 तक नीरव अरबपतियों की फोर्ब्स लिस्ट में जगह बना चुके थे। लेकिन उनके खिलाफ बैंक फर्जीवाड़े से उनके ब्रांड की चमक धूमिल हो गई है।