सोनीपत,कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया व जयबीर खरखौदा ने कहा कि जैसे ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वस्थ होंगे, तुंरत रथयात्रा का कार्यक्रम फिर से जारी होगा। दोनों ने विधायकों ने कहा कि पूर्व सीएम तो इस हालत में भी रथयात्रा करने पर अडिग थे, लेकिन जो सुझाव डाक्टरों ने दिए हैं, इसे देखते हुए कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ साथियों ने ही यात्रा स्थगित करने का फैंसला लिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वरिष्ठ साथियों ने आज बैठक की थी। इसके बाद यह तय किया गया है कि रथयात्रा समेत आगामी सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाएं।
यहां पत्रकारों को जारी बयान में विधायक दहिया व खरखौदा ने कहा कि रथयात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन अचानक से इस हादसे की वजह से यह फैंसला लेना पड़ा है। हालांकि पूर्व सीएम तो अब भी इस पक्ष में थे कि दस दिन का आराम करने के बाद वे रथयात्रा को 25 से ही शुरू करें। लेकिन इसे लेकर जो अंतिम निर्णय वरिष्ठ साथियों ने लिया है, इसमें ये यात्रा स्थगित करने का फैंसला हुआ है। चूंकि डाक्टरों ने कम से कम 5 सप्ताह आराम करने की सलाह दी है, ऐसे में किसी तरह का प्रयोग करना उचित नहीं होगा। जहां तक यात्रा का सवाल है, यह पैर ठीक होते ही उसी तर्ज पर दोबारा से शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था, बेरोजगार, भाईचारा समाप्त करने तथा विकास पर लगे ब्रेक को लेकर पोल-खोल करने वाली इस यात्रा को लेकर लोगों को बेहद उम्मीदें हैं और इसी के दृष्टिगत यात्रा को शीघ्र ही शुरू करने का फैंसला हुआ है। दोनों विधायकों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद पूर्व सीएम पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें फिलहाल आराम की सलाह दी गई है।