मुरैना,नगर निगम द्वारा शहर में कराई जा रही सीवर खुदाई के कारण ठेकेदार द्वारा लगभग 75 प्रतिशत शहर के मार्गों को खोदकर सीवर लाइन डालकर मिट्टी से उसे भर दिया गया है, लेकिन बारिश के बाद अब यहीं मिट्टी धसक रही है और वाहन चालकों के लिये मुसीबत बन गई है। गीली मिट्टी के कारण पूरे शहर की सडकों पर मिट्टी ही मिट्टी दिखाई दे रही है और आमजन परेशान हैं।
सीवर खुदाई का कार्य गलियों के अलावा शहर के कई मुख्य मार्गों पर हो चुका है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा सडकों को समतल ना करते हुए खोदी गई सीवर लाइन को मिट्टी से पाटा जा रहा है। वाहनों के निकलने के कारण मिट्टी जमीन में धसक रही है वहीं विगत रोज हुई बारिश के बाद यह मिट्टी आमजन के लिये बडी मुसीबत बन गई है। सीवर लाइन की खुदाई सडक के बीचों बीच की जा रही है और सडक के दोनों साईड अतिक्रमण होने से वाहन निकालने के लिये जगह शेष कम रह जाती है और लोगों को गीली मिट्टी, कीचड में होकर निकलना पड रहा है। बारिश के बाद गीली मिट्टी के चलते अनेक दो पहिया वाहन फिसल चुके हैं और लोग चोटिल हो चुके हैं। इस कारण कई मार्गों पर तो जाम की स्थिति बन गई है। सबसे ज्यादा हालत सीताराम पतिराम धर्मशाला, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जेल रोड, गांधी बाल निकेतन रोड, पुलिस लाइन का नाला नंबर एक, थोक सब्जी मण्डी मार्ग सहित शहर की अनेक गलियों में बारिश होने के बाद गीली मिट्टी होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है तथा इन मार्गों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती हैं। मुख्य बात यह है कि शहर में 50 प्रतिशत से अधिक सीवर लाइन का कार्य हो चुका है, लेकिन सडकें अभी भी उबड खाबड अवस्था में पडी हुई हैं। जिस कारण शहर के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।