लंदन,लंदन हाईकोर्ट ने विजय माल्या के साप्ताहिक खर्च की सीमा को पांच हजार पाउंड (4.5 लाख रुपए) से बढ़ाकर 18 हजार 325 पौंड (करीब 16 लाख रुपए) कर दिया है। हालांकि माल्या की मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं, क्योंकि उनकी संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश बरकरार है। ऐसे में माल्या को अपने खर्च के लिए रकम जुटाना भारी पड़ता रहेगा। लेकिन उनका एक हफ्ते का भत्ता ब्रिटेन के किसी स्कूल को पास करके निकले युवक की नौकरी के औसत सालाना वेतन के बराबर है। माल्या की लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है, इसलिए अचानक उन्हें बेहद गरीबी में जीवन गुजारने को नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा उन्हें मुकदमे पर भी अच्छी रकम खर्च करनी है। 62 साल के माल्या ने अपनी वैश्विक संपत्तियों को फ्रीज करने के आदेश के खिलाफ आवेदन दिया है। इस मामले में लंदन हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 16 और 17 अप्रैल को होगी। बता दें कि अदालत में 13 भारतीय बैंकों ने आवेदन दिया था कि माल्या ने उनका 9,853 करोड़ रुपए का कर्ज नहीं चुकाया। माल्या की संपत्ति करीब 10,210 करोड़ रुपए की है। भारत में धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे माल्या इस समय ब्रिटेन में जमानत में हैं। वह मार्च 2016 में भारत से भागकर ब्रिटेन गए थे।