नगालैंड में भाजपा ने खेला ईसाई कार्ड,कराएगी येरुशलम की मुफ्त यात्रा

कोहिमा,नगालैंड में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है। बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां नगालैंड की जनता का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रही हैं। बीजेपी ने अपनी हिंदूवादी छवि को खत्म करने के उद्देश्य से नगालैंड के लोगों से प्रचार के दौरान बेहद ही खास वादा किया है। उसने वादा किया है कि अगर पार्टी चुनाव में जीत हासिल करती है तो राज्य के ईसाइयों को मुफ्त में येरूशलम की सैर कराई जाएगी। कांग्रेस ने भी कुछ इसी तरह का वादा किया है। उसकी ओर से येरुशलम यात्रा पर सब्सिडी देने का वादा किया गया है। जबकि बीजेपी प्रवक्ता जेम्स विजो का कहना है, अगर हमारी पार्टी जीतती है तो हम कुछ वरिष्ठ नागरिकों को येरूशलम भेजने की योजना बना रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों की यह तीर्थयात्रा मुफ्त हो सकती है। बता दें कि नगालैंड में बीजेपी क्षेत्रीय दल नेशनलिस्ट डेमक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। खबरों के मुताबिक येरुशलम की मुफ्त यात्रा कराने का कदम बीजेपी ने बैप्टिस्ट चर्च की चेतावनी के बाद उठाया है। बता दें कि नगालैंड में बैप्टिस्ट चर्चों की सर्वोच्च संस्था नगालैंड बैपटिस्ट चर्च परिषद (एनबीसीसी) ने नगालैंड की सभी पार्टियों के अध्यक्षों के नाम एक खुला खत लिखा था। इस खुले खत में लोगों से बीजेपी को वोट न देने की बात कही गई थी। इसमें लिखा गया था कि 2015-2017 के दौरान संघ समर्थित भाजपा सरकार में भारत के अल्पसंख्य समुदायों को बुरा अनुभव हुआ है। बता दें कि अभी एक महीने पहले ही केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी खत्म कर दी थी। लेकिन नगालैंड में चुनावी फायदे के लिए वह ईसाइयों को यरुशलम की मुफ्त यात्रा पर भेजने का वादा कर रही है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वादा देश के सभी ईसाइयों के लिए है या केवल उत्तर-पूर्व के ईसाइयों के लिए या फिर सिर्फ नगालैंड के ईसाइयों के लिए। बता दें कि उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में 18 फरवरी को विधानसभी चुनाव होने हैं। मेघालय में 75 फीसदी और नगालैंड में 88 फीसदी ईसाई हैं। इस मामले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, बीजेपी ईसाइयों को मुफ्त यात्रा पर भेजने का वादा कर रही है। मैं सही था कि बीजेपी सब्सिडी का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *