नई दिल्ली,दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार बुधवार को अपने ३ साल पूरे हो गए है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर अपनी उपलब्धियों को गिनवाया है। सीएम केजरीवाल ने वीडियो में कहा कि ३ साल से दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है जो बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कों पर पैसा खर्च कर रही है। पिछले तीन सालों में दिल्ली में भ्रष्टाचार में भारी कमी आई है। क्योंकि तीन साल पहले, दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा कि अब एक एक पैसा जनता के विकास पर ख़र्च हो रहा है। बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ्लाइओवर बनाए जा रहे हैं। तीन साल पूरे होने के अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के काफी अच्छा काम किया, हम जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट इस साल के अंत तक दिल्ली के अस्पतालों में ३००० अतिरिक्त बेड जोड़ने का है। वहीं अगले पांच साल में ये टारगेट ५० फीसदी संख्या बढ़ाने पर है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में फ्री में दवाइयां और इलाज किया जा रहा है। सरकार का जोर अच्छा इलाज और शिक्षा देने पर है। उन्होंने कहा कि हम प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम ये चाहते है की सरकारी अस्पतालों की कैपेसिटी इतनी बढ़ा दी जाएं की प्राइवेट अस्पतालों में जाने की जरुरत ना पड़े। दिल्ली सीएम केजरीवाल बोले कि इन ३ साल में बाधाएं भी बहुत आईं, पर आपके हक़ के लिए हम हर कठिनाई से लड़े। ईश्वर ने हर क़दम पे साथ दिया, क्योंकि जब आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पे चलते हैं तो इस ब्रह्मांड की दृश्य और अदृश्य सारी शक्तियां आपकी मदद करती हैं। पार्टी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने ३ सालों में ही घोषणा पत्र के लगभग ९० प्रतिशतसे भी अधिक काम करके, अपने गवर्नेंस का लोहा मनवाया है। थोड़ा-बहुत कार्य जो बाक़ी है, वो अगले २ सालों में निश्चित रूप से हो जाएगा। तमाम मुश्किलों के बावजूद दिल्ली की सरकार काफी कुछ डिलीवर कर पाई है। दूसरी ओर केजरीवाल सरकार में जल मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर हमला बोला है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि १७,००० करोड़ खर्च ही नहीं हुआ है, जिसके कारण ४९ विकास परियोजनाएं ठप्प हो गईं। ‘ईमानदार’ सरकार होती तो कुछ भी हो सकता था। कपिल मिश्रा ने तीन साल के कामकाज पर बहस को लेकर केजरीवाल को चैलेंज भी दिया। कांग्रेस पार्टी ने भी अरविंद केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरा होने पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक चार्जशीट जारी की है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल सरकार की नाकामियों पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि १४, फरवरी २०१५ को आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। आप ने ७० में से ६७ विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनावों में भाजपा मात्र ३ सीटों पर और कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी। हालांकि, अभी ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में पार्टी के २० विधायकों की सदस्यता पर तलवार लटकी है। चुनाव आयोग ने इन सभी की सदस्यता रद्द की है, लेकिन मामला एक बार फिर हाईकोर्ट में है।