वॉशिंगटन,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सैलरी का एक चौथाई हिस्सा दान में दे दिया है। वह 2017 की अपनी सैलरी का एक चौथाई हिस्सा देश में बुनियादी ढांचों के निर्माण के लिए परिवहन विभाग को देने जा रहे हैं। ट्रंप ने ढहती हुई सड़कों, पुलों और बंदरगाहों के पुनर्निर्माण की योजना का एलान किया है। इसके बाद ही उन्होंने अपनी सैलरी का एक चौथाई हिस्सा दान देने की घोषणा की। वह एक लाख डॉलर का चेक परिवहन विभाग को दे भी चुके हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन चार लाख डॉलर प्रतिमाह है। कानून के अनुसार उन्हें वेतन लेना ही पड़ता है, इसलिए वह अपना वेतन दान कर देते हैं।