एसआईटी करेगी शंकर यादव हत्याकांड की जांच

कोडरमा,झारखंड के कोडरमा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या के विरोध में एनएच 31 पर झुमरी के पास ग्रामीणों ने बुधवार को जाम लगा दिया। ग्रामीण शंकर के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इधर, विस्फोट में घायल शंकर यादव के चालक धर्मेंन्द्र यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है। इस बीच, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोडरमा के पुलिस अधीक्षक से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एसआईटी के गठन का भी आदेश दिया है। सीआईडी और कोडरमा पुलिस जांच में सहयोग करेगी। जिस जगह हत्या हुई है, वहां पुलिस पिकेट स्थापित किया गया है। इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार और वरिष्ठ नेता प्रदीप बालमुचू भी कोडरमा पहुंच गए हैं। पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिशें कर रही है। बता दें कि महाशिवरात्रि के कारण जिले के प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम में करीब 50 हजार की भीड़ उमड़ती है। तिलैया और कोडरमा के बीच सुबह से लगा जाम भी लोगों की आस्था के सैलाब को रोक नहीं पाया है। लोग पैदल ही जल लेकर से ध्वजाधारी धाम जा रहे हैं। लेकिन जाम के कारण आम लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *