एक ही परिवार की तीन नाबालिग बहनें गुम,स्कूल का कहकर निकली और नहीं लौटी

मुंगावली,मंगलवार की शाम को उस समय पुलिस थाने मेें उस समय हलचल बढ़ गई जब यहॉं आकर ढुढेर गांव के रामप्रसाद अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी लडक़ी एवं भतीजीं सुवह से गायव है और शाम तक घर नही पहुंची। इनकी इस बात को गम्भीरता से लेतते हुये पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की गई तो बच्चियों के परिजनों के द्वारा बताया गया कि उसकी 15 वर्षीय बच्ची मुंगावली कन्या शाला स्कूल में पढती है एवं दो बच्चियां जिनकी उम्र्र 14 एवं 10 वर्ष है वह गांव केे ही स्कूल में पढ़तीं हैं जो सुवह साढ़े दस बजे के आसपास घर से स्कूल जाने की कहकर गई थीं पर शाम तक जब यह घर नही पहुंची तो इनकी तलाश की गई जब कहीं नही मिलीं तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तुरंत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं इनकी तलाश के लिये रात को ही गांव एवं अन्य जगह तलाश की गई। वहीं सुवह इन बच्चियों के घर जाकर परिजनों एवं इनके सााि मे पढऩे वाली अन्य बच्चियों से चर्चा की। जिसमें यह सामने आया कि यह बच्चियां घर से तो स्कूल की कहकर निकलीं पर स्कूल नही गई वहीं परिजनों के द्वारा यह भी बताया गया कि बड़ी लडक़ी अपने बैंक खाते से पैसा निकालने के लिये बैंक जाने की बात भी कह रही थी। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह जानकारी मिली कि यह लड़कियां बस में बैठकर विदिशा की ओर गई है जिसके बाद टीमें गठित करके इनकी तलाश के लिये कुरवाई एवं अन्य जगहों पर टीमें भेजकर इन बच्चियों की तलाश की जा रही है।
इनका कहना है:
जैसे ही बच्चियो के परिजनों के द्वारा सूचना दी गई उस पर प्रकरण दर्ज करके बच्चियों की तलाश की जा रही है वहीं सूचना मिली थी कि ये वीदिशा की ओर बस में बैठकर गई है जिसके बाद इनकी तलाश के लिये टीम भेजी है और मिलने के बाद जो सामने आयेगा उसके आधार पर कारवाई की जावेगी।
कुशल सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी मुंगावली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *