नई दिल्ली,जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के मामले में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और पीडीपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और पीडीपी वाले मिलकर मलाई खा रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि आखिर कब तक ये दोनों पार्टियां ड्रामा करती रहेंगी। यह आतंकी हमला इन दोनों पार्टियों की नाकामियों की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि अब विचार करना होगा कि इन हमलों की जिम्मेदारी कौन लेगा। ओवैसी ने कहा कि कश्मीर में जो लोग मारे गए उन 7 में से 5 लोग कश्मीरी मुसलमान थे। इस मसले पर कोई कुछ क्यों नहीं बोलता है। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन लोगों को सबक लेना चाहिए जो मुसलमानों की वफादारी पर शक करते हैं, जो उनको आज भी पाकिस्तानी कहते हैं। ओवैसी ने कहा कि हम तो आज भी जान दे रहे हैं।