जम्मू,घाटी में सेना के ऑपरेशन ऑल आउट के बाद आंतकियों की मौत से बौखलाए आंतकी अब सेना पर लगातार हमला कर रहे है। शनिवार को सुंजवान के बाद मंगलवार को सेना कैंप पर एक और आतंकी हमले की कोशिश गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से नाकाम हो गई है। सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार दो आतंकवादियों ने मंगलवार को तड़के करीब 4.30 बजे दोमाना इलाके में सैन्य शिविर के गेट पर पहुंचकर सुरक्षा कर्मियों की चौकी पर गोलीबारी की। सैनिकों ने जैसे ही जवाबी कार्रवाई की आतंकवादी भाग निकले। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है इसके पूर्व शनिवार को भी जम्मू में सुंजवान सैन्य शिविर पर आतंकी हमला हुआ था। हमले में 7 शहीद हो गए थे जबकि 4 आतंकियों को मार गिराया गया था।
उधर, श्रीनगर के करन नगर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सेना इमारत की तलाशी ले रही है। इसी बीच वहां पर पत्थरबाजी शुरू हो गई है। इसके पहले कश्मीर के आईजीपी स्वयं प्रकाश पाणि ने कहा कि श्रीनगर में मुठभेड़ अंतिम चरण में है और कभी भी एनकाउंटर खत्म हो सकता है। वहीं सुरक्षाबलों ने इमारत में रहने वालों लोगों को सोमवार को बाहर निकाल लिया था। रात का फायदा उठाकर आतंकी भाग न जाएं, इसलिए सुरक्षाबलों ने रात में फायरिंग रोक दी थी। इसके पहले सोमवार को आतंकियों की फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि सुबह शिविर पर हमले का उनका प्रयास विफल किये जाने के बाद आतंकवादी पास में बने एक मकान में छिप गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। उसकी कुछ घंटे बाद मौत हो गई थी।
मेजर का जज्बा होश में आते ही पूछा आंतकी का क्या हुआ
शनिवार को जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में घायल हुए मेजर अभिजीत को होश आ चुका हैं वहां अब खतरे से बाहर हैं। इस आतंकी हमले में 6 जवान शहीद हो गए। हमले को अंजाम देने वाले सभी आतंकियों को भी सेना के जवानों ने ढेर कर दिया। सोमवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इस हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं, इसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे। लेकिन सेना के जवानों ने आतंकियों के इरादों को पूरा नहीं होने दिया। वहीं इस आतंकी हमले में घायल हुए मेजर अभिजीत को जैसे ही होश आया,उनका पहला सवाल सुनकर सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस मौके पर मौजूद मेजर जनरल नादीप नैथानी ने बताया,मेजर अभिजीत का मनोबल बेहद ऊंचा है।सर्जरी के तुरंत बाद उन्होंने सबसे पहला सवाल यहीं पूछा कि हमला करने वाले आतंकवादियों का क्या हुआ? वह फील्ड में जाने के लिए बेहद उत्सुक है। अब उनकी हालत काफी ठीक है।
मेजर अभिजीत से जब बात की गई,तो उन्होंने कहा,मैं अब ठीक हूं और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं डॉक्टरों से बातचीत कर रहा हूं। उन्होंने मुझे बताया कि अगले कुछ दिनों में मैं बैठ और चल फिर सकता हूं। मुझे नहीं पता कि पिछले 3-4 दिनों में क्या हुआ है।