रायपुर,नीति आयोग भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के चयनित दस जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास और आधारभूत अधोसंरचना के लिए शीघ्र ही विशेष पंचवर्षीय कार्य-योजना तैयार की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने बताया कि नीति आयोग द्वारा महत्वाकांक्षी पंचवर्षीय योजना (2018-2022) के तहत देश में 115 जिलों का चयन किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के दस जिले-बस्तर, बीजापुर, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), उत्तर बस्तर (कांकेर), कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, कोरबा, राजनांदगांव और महासमुंद शामिल है। इन जिलों में विश्ेष कार्य-योजना बनाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, मछलीपालन, कौशल विकास, वित्तीय प्रबंधन और आधारभूत अधोसंरचनाओं के क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे। इसकी समीक्षा सीधे नीति आयोग द्वारा की जाएगी। मुख्य सचिव ने जिलों के प्रभारी सचिवों को भी भ्रमण के दौरान इस कार्य-योजना के तहत नीति आयोग द्वारा तय किए गए कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिए।