विधायक कटारे को पुलिस फरार घोषित कर सकती है,इनाम भी हो सकता है घोषित

भोपाल,बलात्कार के आरोपी कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को पुलिस फरार घोषित कर सकती है। पुलिस सूत्रों की माने तो विधायक की गिरपफतारी को लेकर इनाम भी घोषित किया जा सकता है। विधायक की तलाश में पुलिस उनके भिंड से भी खाली हाथ लौटकर आ गई है। विधायक की तलाश में ग्वालियर और उनकी गांव तक पहुंच गई थी। इधर, ब्लेकमेलिंग का आरोपी विक्रमजीत जल्द ही सरेंडर कर सकता है। ब्लेकमेलिंग का आरोपी विक्रमजीत की मां का मोबाइल एसआईटी द्वारा जप्त कर लेने के बाद उस पर पुलिस का दबाव बढ़ गया है। पुलिस जल्द ही विधायक को फरार घोषित कर सकती है और उस पर इनाम भी घोषित किया जा सकता है। पुलिस भले की इस हाईप्रोफाइल मामले में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन वह कठौर कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है। उधर विधायक के साथ-साथ उसका गनमेन भी लापता हो गया है। बता दें कि बजरिया इलाके की रहने वाली 21 वर्षीय पत्रकारिता की छात्रा की शिकायत पर कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज है। उन पर अपहरण का अपराध दर्ज है। इन मामलों की जांच कर रही एसआईटीको दोनों मामलों में विधायक हेमंत कटारे की तलाश है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं। रविवार को पुलिस ने उनके घर, जूना जिम और फार्म हाउस पर तलाशी ली थी। उसके बाद पुलिस एक टीम उनके भिंड स्थित आवास पर पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस खाली हाथ लौटकर भोपाल आ गई है। इधर, विधायक तक पहुंचने के लिए पुलिस उनके गनमेन बृजेश शर्मा की भी तलाश कर रही है। विधायक के गायब हो जाने के बाद उसको पुलिस लाइन भोपाल में आमद देनी थी, लेकिन वह आमद देने नहीं आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *