मुझे सरकार मंत्री या संत्री का डर नहीं एक तरफ शिवराज और पूरा मंत्रिमंडल हैं,लेकिन मेरे साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी है : सिंधिया

शिवपुरी, कैलारस विधानसभा उपचुनाव में कई सभाओं को सम्बोधित करते हुए जूनियर सिंधिया ने कहा की यह चुनाव मेरे और मुख्यमंत्री के बीच है। एक तरफ मैं खड़ा हु और एक तरफ शिवराज और उनके मंत्री खड़े हैं। लेकिन में खुद को अकेला नहीं मानता क्यूंकि जनता मेरे साथ खड़ी है। सिंधिया ने जनता से कहा कि इस बार भाजपा को सिर्फ हराना नहीं हैं, बल्कि जमानत जब्त करवाकर खदेड़ना है।सिंधिया ने कहा मुझे ना मध्यप्रदेश सरकार का डर है, ना किसी मंत्री, संत्री या तंत्री का, क्योंकि इस युद्ध में मैं अकेला नहीं हूँ, मेरी पूरी जनता चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी है। मैं सबका सामना करूँगा और जीवन की आखिरी सांस तक जनता की लड़ाई लड़ता रहूँगा।इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे उपचुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है और चुनाव में सीधी लड़ाई ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम शिवराज हो चुकी है।सिंधिया भी खुद ऐसा ही मानते हैं, कोलारस विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि यह लड़ाई ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के बीच है।
उधर मुख्यमंत्री और उनके 40 मंत्री हैं और इधर सिंधिया अकेला है। कोलारस विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के प्रचार के लिए आयोजित सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। सिंधिया ने कहा कि इन दिनों आपके क्षेत्र में ऐसे विदेशी पर्यटक आ रहे हैं, जो चुनाव के बाद फिर कभी नहीं दिखाई देंगे। मुख्यमंत्री सिर्फ चुनाव में दिखाई देते हैं, फिर कभी वापस नहीं लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *