जयपुर, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ज्ञानदेव आहूजा का ऑडियो वायरल होने से भूचाल आ गया है। इस ऑडियो में वे कथित रूप से प्रदेश पार्टी के नेतृत्व में बदलाव की बात कर रहे हैं। एक पार्टी कार्यकर्ता से बात करते हुए आहूजा को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि उन्होंने ‘तो पहले ही चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी कर दी थी’ और उन्होंने ‘दिल्ली में सांगठनिक महासचिव से राजस्थान में नेतृत्व बदलने की मांग की है।’
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा के वायरल हुए इस ऑडियो से ना सिर्फ राजस्थान की सियासत में तूफान उठा है बल्कि राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में अलवर और अजमेर संसदीय सीट और माण्डलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली करारी हार के लिए आहूजा ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ का इस्तेमाल कर रहे हैं और वायरल ऑडियो में कह रहे हैं कि इंतजार कीजिए आगे क्या होता है।
यह ऑडियो भाजपा नेता अशोक चौधरी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को राजस्थान में नेतृत्व बदलने के लिए एक पत्र भेजने के समय वायरल हुआ है। रामगढ़ विधानसभा से विधायक आहूजा को ऑडियो में गाना ‘जैसा किया है तूने वैसा ही तू भरेगा’ गाते हुए भी सुना जा सकता है। ऑडियो क्लिप में वह पार्टी कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि यह सरकार की हार है, हमारी नहीं। भाजपा विधायक ने ऑडियो में कहा, “हम 40 हजार वोटों से हारे, फिर भी मैं मुस्करा रहा हूं क्योंकि मुझे पता था कि क्या होने वाला है।”