बड़वानी,बड़वानी में भंडारे का प्रसाद खाकर 200 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना दही बेड़े की है यहां पर प्रतिवर्ष शिवरात्री पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में साबूदाने की खिचड़ी और आलू की मिठाई बांटी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने कलेक्टर से बात कर बीमारों को प्राइवेट अस्पतालों में भी भर्ती करवाया। भंडारे में करीब 1500 लोगों ने प्रसादी को खाया, जिसके बाद से उन्हें पेट दर्द और उल्टी होने लगी। संख्या इतनी अधिक थी कि मरीजों को ट्रेक्टर, पिकअप व अन्य वाहनों से भी इलाज के लिए लाया गया।
बताया जा रहा है कि अंजड़ के समीपस्थ ग्राम धनोरा के पास नर्मदा तट किनारे स्थित दहीबेड़ा आश्रम में साबूदाने की खिचड़ी व आलू की बनी मिठाई की प्रसादी खाने से सैकड़ों महिला, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चे फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए।
हेमंत गर्ग,की रिपोर्ट