अशोकनगर, मुंगावली व कोलारस में उपचुनाव के बीच भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से जान का खतरा बताया है। इसकी शिकायत झा ने चुनाव आयुक्त से भी की है। जिसको लेकर अब उपचुनाव के सियासी मैदान में राजनीति गरमा गई है। प्रभात झा के आरोपों पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि कांग्रेस से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इसे सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकंडा बताया और कहा ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे। सिंधिया से झा की जान को खतरे पर कहा सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी के लीडरों से डर लगता है। कांग्रेस से किसी को डरने की जरूरत नही है।
शिवराज की कुर्सी खतरे में
बावरिया ने सीएम शिवराज पर भी निशाना साधा, उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि सीएम की कुर्सी खतरे में है, क्यूंकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिवराज को चेतावनी दी है, अगर यह उपचुनाव हार गए तो शिवराज की कुर्सी चली जाएगी। कांग्रेस में फीट को लेकर भाजपा के आरोपों पर बावरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ऐसे आरोप लगाती है जबकि उनके कई मंत्री ऐसे हैं जो लाइन लगाकर बैठे हैं कि शिवराज को पीछे से धक्का मारकर खुद बैठ जाएं।