श्योपुर, विजयपुर क्षेत्र मे 3 युवकों ने एक पटवारी की गाली-गलौज कर मारपीट कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। जबकि पटवारी के हाथ से छीनकर सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए।पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार विजयपुर तहसील के खितरपाल हल्का पटवारी भानू श्रीवास को तहसील के बाहर रामफूल सिंह रावत व अन्य दो लोगों ने रोक लिया। उक्त लोगों ने पटवारी को जबरन एक आवेदन थमा दिया और उसे पहले देखने को कहा। जब पटवारी ने कहा कि, वह दूसरे लोगों के आवेदन पढ़ रहे तो आरोपी आक्रोशित हो गए और पटवारी से अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पटवारी श्रीवास की गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में व्यवधान पहुंचाने सहित मारपीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।