दिल के रोगियों के लिए खुशखबरी, नप्पा ने स्टेंट की कीमत घटाई

नई दिल्ली, दिल के रोगियों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट (डीइएस) की कीमत कम करने का फैसला किया है। विदेशी कंपनियों का दबाव था लेकिन फिर भी सरकार ने यह फैसला लिया। नेशनल फॉर्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (नप्पा) ने तीन मीटिंग के बाद डीइएस की कीमत पहले की तुलना में कम कर दी है। अब डीइएस की कीमत 27,890 रु होगी। हालांकि बेयरमेटल स्टेंट की कीमत में इजाफा किया है। पहले इसकी कीमत 7260 रु थी, अब इसकी कीमत 7660 रु होगी। गौरतलब है कि 13 फरवरी 2017 को स्टेंट पर पहली बार कैपिंग की गई थी जिसके एक साल बाद इसका रिव्यू किया गया। जिसके बाद सोमवार को नई कीमत तय की गई। आपको बता दें कि नप्पा ने कहा कि डीइएस स्टेंट में कोई कैटेगरी नहीं होगी जबकि कंपनियां चाहती थीं कि इसे अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाए। अगर कैटेगरी अलग की जाती तो निश्चित तौर पर कीमतों में भी इजाफा होता। नप्पा ने साफ कर दिया कि मरीजों को सस्ते रेट में ही स्टेंट उपलब्ध करवाया जायेगा। नप्पा ने स्टेंट पर 8 फीसदी का ट्रेड मारजिन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *