भोपाल,पत्रकारिता की छात्रा से रेप और उसकी मां की किडनेपिंग मामले में फरार चल रहे कांगेस विधायक हेमंत कटारे की लोकेशन अब दिल्ली में आ रही है। इसके अलावा एसआईटी की टीम भिंड में भी अपना डेरा डाले हुए है। अब पुलिस कटारे की तलाश में दिल्ली जाने की तैयार कर रही है। पुलिस ने कटारे के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाल ली है। इससे पुलिस कटारे तक आसानी से पहुंच सके। हालांकि अब उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। उसकी इस दौरान किन-किन लोगों से बातचीत की, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
भगौड़ा घोषित करेगी एसआईटी
विधायक हेमंत कटारे और विक्रमजीत सिंह को एसआईटी भगौड़ा घोषित करने की तैयारी कर रही है। पुलिस इनाम भी घोषित कर सकती है। एसपी साउथ राहुल लोढ़ा ने बताया कि अगर दोनों आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो उन्हें भगौड़ा घोषित किया जाएगा। पुलिस इस मामले में अब गोपनीयता से काम करेगी।
कटारे ने युवती पर दर्ज कराया था ब्लैकमेलिंग का केस
इस केस के शुरुअबाती मामले में विधायक हेमंत कटारे ने युवती पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। इस दौरान एमपी नगर क्षेत्र से युवती की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद युवती जेल गई थी। जेल से ही युवती ने कटारे पर रेप केस का आरोप लगाया था। अब पुलिस कटारे को ढूंढ़ रही है।